कलचूरी एकीकरण एवं शक्तिकरण पर कार्य शाला आयोजित श्रेष्ठतम उप्लब्धि पर कलचूरीयों का सम्मान किया गया

सीहोर। विगत दिवस स्थानिय कलचूरी भवन लिंक रोड़ भोपाल के सभा ग्रह में कलचूरी एकीकरण एवं शक्तिकरण पर कार्य शाला आयोजित की गई। जिसमें समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवि लोगो ने एकीकरण एवं शक्तिकरण पर अपने- अपने विचार प्रगट किये। कुछ सामाजिक बंधुओं ने समाज के हित में अपने सुझाव भी दिये। कार्य शाला में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि का सम्मान किया गया। इस श्रखंला में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय ने साल एवं श्रीफल भेट कर टॉयलेट एक प्रेम कथा के कलाकार लक्ष्मण चौकसे का सम्मान किया। कार्य शाला में श्री सहस्त्रबाहु कलचूरी कलार महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलिप सूर्यवंशी, राष्ट्रीय महा सचिव ओ.पी. चौकसे, राष्ट्रीय संयुक्त महा सचिव जी.सी. जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष आषुतोश मालवीय, कलचूरी आदि से अब तक के सम्पादक शंकर लाल राय, साहित्यकार कैलाश चन्द्र जायसवाल, राष्ट्रीय कलचूरी एकता महासंघ संयोजक अर्चना जायसवाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अनामीका जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव अनील जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय, युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष विनोद राय, कलचूरी सेना भोपाल प्रमुख कोशल राय, संजय चौकसे, राजेश राय, देवेन्द्र राय, मुकेश राय, प्रमोद राय, एस.के. मालवीय, वैभव वर्मा, वीरसिंह राय, बी.एम. मालवीय, अशोक पोरवाल, बंटी राय आदि ने अक्षय कुुमार अभिनित फिल्म में लक्ष्मण चौकसे को एक किसान की भूमिका में काफी सराहा। सम्मान के उपरांत स्वजाती बंधुओ ने बधाई दी।

Source : अंकित जैन

1 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]